Indian cricket team under - 19 players faced shameful defeat by Nepal cricket team. It was the very first time when weak team like Nepal defeated Indian Cricket team. The head coach of Indian cricket team Rahul Dravid may find it hard to believe that his team was defeated by Nepal cricket team by 19 runs. The cricketers of Nepal scored 185 and gave target of 186 to team India but team India was all out just by making 166 runs in 48.1 overs. Know in this video that which player performed good during the match.
एशिया कप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को ज़बरदस्त झटका लगा है. दरअसल यह झटका टीम को नेपाल क्रिकेट टीम ने दिया है. नेपाल क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को मैच में 19 रनों से शिकस्त दी. इस मैच के दौरान टीम इंडिया को 186 रन का लक्ष्य दिया गया लेकिन भारतीय टीम 166 रन बनाकर ही ढेर हो गई. भारत के लिए यह अबतक के इतिहास की सबसे शर्मनाक हार है, क्योंकि नेपाल जैसी कमजोर टीम से भारत का हारना खुद खिलाड़ी भी नहीं पचा पा रहे होंगे. वहीं नेपाल के लिए यह जीत किसी भव्य उपलब्धि से कम नहीं होगी.